‌‌‌ छठ समिति के सदस्यों ने पूजा सामग्री का किया वितरण

0
138

-पिछले 12 वर्ष से लगातार धर्म सेवा का कार्य कर रहें हैं लोग
बक्सर खबर। छठ पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। आज शनिवार को व्रत का दूसरा दिन है। रविवार की संध्या पहला अर्घ्य दिया जाएगा। इसके पूर्व शहर के श्रीचन्द्र मंदिर के पास छठ पूजा समिति के नाम से संगठित धर्मावलंबियों के समूह ने शनिवार को लोगों के मध्य पूजा सामग्री का वितरण किया। सदस्यों के अनुसार छह सौ से अधिक व्रतियों के मध्य पूजा का सूप, नींबू, नारियल, अनानास, सेब, गन्ना, महावर, घी, अगरबत्ती, सिंदूर, महावर आदि का वितरण होता है।

शहर के श्रीचन्द्र मंदिर के पास पूजा सामग्री बांटने में लगे लोग

इस दौरान ज्योति जोशी, प्रदीप पाठक, श्याम सुंदर केशरी, गुप्तेश्वर प्रसाद जायसवाल, राजकुमार वर्मा, पारसनाथ प्रसाद, सुरेश, रामजी केसरी, गणेश प्रसाद आदि शामिल रहे। धर्मानुरागियों के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि अपने शहर में बहुत से अच्छे लोग हैं। जो त्योहार के मौके पर सिर्फ पूजा सामग्री का वितरण ही नहीं करते। शहर की गलियों में प्रकाश व साफ-सफाई का इंतजाम भी करते हैं। समिति के सदस्य ज्योति जोशी ने बताया कि हमारे ग्रुप में पन्द्रह-बीस लोग हैं। आपस में हम सभी मिलकर सहयोग से पूजा सामग्री मांगते हैं और इसका वितरण करते हैं। हमारा प्रयास होगा, यह कार्य आगे भी जारी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here