15 अप्रैल से शुरू होगा मुहल्ला सभा 

0
50

नव विस्तारित इलाकों में लोगों की समस्याओं और सुझावों पर होगा मंथन                                         बक्सर खबर। आम जनता की जरूरतों को समझने और शहरों के विकास कार्यों को सही दिशा देने के लिए बक्सर और डुमरांव नगर परिषद क्षेत्रों में 15 अप्रैल से 15 जून तक “नगर जन संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान नव-विस्तारित वार्डों में “मुहल्ला सभा” लगाकर लोगों की राय ली जाएगी। नगर परिषद के अधिकारी आम लोगों से सीधे संवाद करेंगे। जिन इलाकों में अब तक सड़क, नाला, पार्क, स्ट्रीट लाइट, शौचालय, पानी की सप्लाई, सिवरेज जैसी सुविधाएं नहीं हैं, वहां इनकी जरूरतों को समझा जाएगा और प्राथमिकता के आधार पर योजनाएं बनाई जाएंगी।

नगर परिषद बक्सर के 8 और डुमरांव के 16 नव-विस्तारित वार्डों को मुहल्लों में बांटकर सभा की जाएगी। हर मुहल्ले के लिए एक अधिकारी नामित होगा, जो वहां की समस्याएं सुनकर योजनाएं बनाएगा। हर सभा में स्थानीय लोगों से सुझाव लिए जाएंगे। फिर इन सुझावों को एक रिपोर्ट के रूप में तैयार कर नगर निकाय और जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। तीन दिन के अंदर इन रिपोर्टों के आधार पर योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। मुहल्ला सभा के लिए जगह, कुर्सी, दरी, माइक, पानी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए खर्च का इंतजाम जिला क्रय समिति या निर्वाचन दर के अनुसार किया जाएगा।

बैठक में शामिल डीएम, डीडीसी, ईओ व अन्य

सभाओं की तारीख, समय और स्थान की जानकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और वार्ड पार्षदों को पहले से दे दी जाएगी। हर सभा में संबंधित वार्ड पार्षद की मौजूदगी रहेगी। लोग ज्यादा से ज्यादा जुड़ें इसके लिए होर्डिंग और डोर-टू-डोर कैंपेन के जरिए जागरूकता फैलाई जाएगी। 1 से 10 अप्रैल के बीच मुहल्ला सभाओं से संबंधित माइक्रो प्लान बनाया जाएगा, जिसमें स्थान, तिथि और संबंधित अधिकारी का नाम होगा। यह योजना जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। जिलाधिकारी ने बक्सर और डुमरांव के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे कार्यक्रम की पूरी तैयारी सुनिश्चित करें। उप विकास आयुक्त को भी कार्यक्रम के अनुश्रवण की जिम्मेदारी दी गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here