ब्रह्मेश्वर धाम स्टेशन के नाम को मिली हरी झंडी

0
588

-रेलवे मंत्रालय ने गृह मंत्रालय को भेजा अनापत्ति प्रमाणपत्र
बक्सर खबर। रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का नाम जल्द ही ब्रह्मेश्वर धाम होगा। इसकी अनुशंसा बिहार सरकार के मंत्रिमंडल द्वारा रेलवे मंत्रालय को भेजी गई थी। ताजा जानकारी के अनुसार शनिवार को रेलवे मंत्रालय ने अपनी तरफ से अनापत्ति प्रमाणपत्र गृह मंत्रालय को भेज दिया है। अब गृह मंत्रालय से अनुमति मिलते ही इसकी विधिवत घोषणा भी हो जाएगी। 21 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा की थी।

ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर ब्रह्मपुर

उसी तिथि को ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण की योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया था। हालांकि वे इससे ऑनलाइन जुड़े थे। इसके लिए पर्यटन विभाग ने ब्रह्मपुर में विशेष तैयारी की थी। कार्यक्रम में बतौर अतिथि विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह व झारखंड के निर्दलीय विधायक सरयू राय उपस्थित रहे। इसके अलावा डीएम से लेकर एसपी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। अब वह घोषणा अंतिम रूप की तरफ बढ़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here