बक्सर खबर। निजी कालेज छात्रों का शोषण करने से बाज नहीं आ रहे। अगर शिक्षा रोजगार परक हो तो रिश्वत की तरफ फीस के नाम पर वसूली होती है। ऐसा ही आज बीइएड के छात्रों के साथ। जो मातृ प्रेम एजुकेशन कालेज चिलहरी के छात्र हैं। आज परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि थी। फार्म भरने से पहले कालेज प्रबंधन डेढ़ लाख रुपये जमा करने का दबाव दे रहा था। वहीं छात्र-छात्राओं का कहना था अन्य कालेज में 1 लाख 12 हजार ही जमा कराया जा रहा है। आज अंतिम तिथि थी। इसके बाद लेट फाइन के साथ फार्म जमा होगा।
इससे आक्रोशित छात्रों ने कालेज में मौजूद तीन कर्मचारियों को बंधक बना लिया। उनकी सूचना पर डुमरांव के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार पहुंचे। उन्होंने छात्रों की बात सूनी। जिन्होंने बताया कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के तहत 17 कालेज बीएड करा रहे हैं। अन्य 16 में 1 लाख 12 हजार पर फार्म भरा गया है। यहां अधिक वसूली हो रही है। बीडीओ ने कालेज के कर्मचारियों को एक दिन की मोहलत दी। अगर आप कल तक प्रबंधन से बात कर छात्रों का फार्म भरवाएं। अन्यथा हम बाध्य होकर विश्वविद्यालय को इसकी रिपोर्ट करेंगे। आपके कालेज के विरुद्ध कार्रवाई हो। इस समझौते के बाद विवाद शांत हुआ। प्रदर्शन के दौरान ़़़़ आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।