-किला मैदान में आयोजित हुआ मुख्य समारोह
बक्सर खबर। जिले भर में स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्सव पूर्ण माहौल में मनाया गया। मुख्य समारोह किला मैदान में आयोजित हुआ। जहां जिलाधिकारी अमन समीर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा हमारा पहला प्रणाम उन शहीदों को। जिनकी वजह से हम यह राष्ट्रीय पर्व मना रहे हैं। आप सभी को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
जिला लगातार प्रगति कर रहा है। हर क्षेत्र में विकास का क्रम जारी है। हम युवाओं से अपील करते हैं। वे अपने कर्तव्य को समझे और देश की प्रगति में योगदान करें। मुख्य समारोह के दौरान कोविड महामारी के दौर में बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को जिलाधिकारी व एसपी ने सम्मानित किया। इस मौके पर सदर विधायक संजय तिवारी, उप विकास आयुक्त योगेश कुमार सागर, सदर एसडीओ केके उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
इससे पूर्व शहीद स्मारक कमलदह में पहुंचकर अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी नीरज कुमार सिंह, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ केके उपाध्याय, एसडीपीओ आवास पर डीएसपी गोरख राम आदि ने ध्वज फहराया। वहीं निजी संस्थानों में बक्सर पब्लिक स्कूल में निदेशक निर्मल कुमार सिंह, गजेन्द्र आई टी आई में अखौरी पंकज सिन्हा, नगर थाना में कोतवाल दिनेश मलाकार आदि ने ध्वज फहराया।