-एक हजार करोड़ की लागत से बना है सवा किलोमीटर लंबा पुल
बक्सर खबर । गंगा सेतु पर बना नया पुल इस सप्ताह चालू हो जाएगा। क्योंकि इसके निर्माण का कार्य पूरा हो गया है। पहुंच पथ को भी अवरोध मुक्त किया जा रहा है। एनएच आई द्वारा बनाए गए इस पुल की कुल लागत लगभग एक हजार करोड़ रुपये है। इस संबंध में पूछने पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमित रंजन ने बताया कि दो-तीन दिनों में इसे आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। नवंबर माह में ही जब केन्द्रीय पथ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी बक्सर आए थे। उसी वक्त बक्सर-पटना पथ और इस पुल का उद्घाटन की औपचारिकता पूरी कर ली गई थी।
यह पुल 2015 में प्रस्तावित हुआ था। जिसकी कुल लंबाई 1.2 किलोमीटर है। इसके चालू होने से बक्सर-बलिया के मध्य आवागमन सुगम हो जाएगा। खासकर भारी वाहनों के लिए। क्योंकि गंगा पर बना पुराना पुल पिछले 12 वर्षो से भारी वाहन के लिए बंद कर दिया गया है। जिसके कारण बड़े वाहनों का संपर्क बलिया और आस-पास के इलाकों से लगभग कट सा गया है। पूछने पर उन्होंने बताया कि पुराने पुल के समीप ही एक और पुल प्रस्तावित है। जो पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को बक्सर से सीधे जोड़ देगा।