-12 वर्ष बाद शुरू हुई ट्रकों की आवाजाही, बढ़ी गोलंबर की रौनक
बक्सर खबर। गंगा नदी के ऊपर बना बक्सर का नया पुल चालू हो गया है। हालांकि बुधवार की रात से ही इस पर ट्रकों की आवाजाही शुरू हो गई थी। लेकिन, गुरुवार को इसे पूरी तरह आमजन के लिए खोल दिया गया है। नए पुल के चालू होने से वाहनों की रफ्तार तेज हो गई। पुराने पुल पर ब्रेकर बने होने के कारण वाहन चालक सावधानी से गुजरते थे। अब गाड़ी चलाने वाले फर्राटे भर रहे हैं। इस वजह से गोलंबर की रौनक भी बढ़ गई है। दुकानें और होटल सभी गुलजार हो गए हैं। क्योंकि 12 वर्ष बाद यह मार्ग भारी वाहनों के लिए खुला है।
वर्ष 2010 में ही पुराने वीर कुंवर सिंह सेतु को भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया था। उसकी वजह यह थी कि ओवर लोड बालू के ट्रकों ने उसे कमजोर बना दिया था। अब नया पुल बन जाने से एक बार फिर ओवरलोड वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। लोगों को डर है कहीं पुरानी वाली स्थिति इस बार जल्दी न आ जाए। क्योंकि लंबे पुल ज्यादा झतिग्रस्त होते हैं। इसकी कुल लंबाई 1.2 किलोमीटर है। पुराना पुल भी इसी तरह का था। जो लापरवाही के कारण समय से पहले भारी वाहनों के लिए अनुपयोगी हो गया। इसके साथ भी ऐसा न हो। इस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।