– कहां नहीं सुनता है नगर परिषद, मेरे वार्ड को बना दिया नर्क
बक्सर खबर। शहर का सोहनी पट्टी इलाका दो दिनों की बारिश के कारण पूरी तरह जलमग्न हो गया है। इस मोहल्ले के तत्कालीन वार्ड पार्षद रंजीत श्रीवास्तव उर्फ नन्हेलाल इस समस्या को देखकर मोबाइल टावर पर चढ़ गए हैं। उनका कहना है पिछले 5 सालों से मैं लगातार आवाज उठाता रहा। लेकिन मेरी नगर परिषद ने नहीं सुनी। आज मैं इसी टावर से कूद कर अपनी जान दे दूंगा। शुक्रवार की सुबह 9:30 बजे वह सोहनीपट्टी सतिवाडा के समीप स्थित मोबाइल टावर पर जा चढ़े।
खबर मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। अधिकारी उन्हें मनाने पहुंचे हैं। लेकिन उनका कहना है नगर परिषद टेक्स लेता है और मैं लोगों की गालियां सुनता हूं। आखिर यह कब तक चलेगा। हालांकि उनका कार्यकाल कुछ माह पहले ही समाप्त हो गया है। लेकिन पिछले 2 दिनों से शहर में हुई बारिश ने इस मोहल्ले की हालत बदतर कर दी है। उन्हें मनाने के लिए मौके पर नगर परिषद के सिटी मैनेजर, पूर्व उप मुख्य पार्षद एवं नगर थानाध्यक्ष भी पहुंचे हुए हैं। मान मनौवल का दौर जारी है।
वे पिछले 2 घंटे से टावर पर चढ़कर बैठे हैं। उनका कहना है नीचे नहीं उतरेंगे और ऊपर जाऊंगा। वहीं प्रशासन ने मौके की नजाकत को भांपते हुए वहां जेसीबी बुला ली है। अब जेसीबी के सहारे नाला काटकर पानी के निकासी का इंतजाम किया जा रहा है। प्रशासन का कहना है आप नीचे आ जाइए पानी निकालने की कवायद शुरू कर दी गई। लेकिन उनका कहना है मैं नीचे नहीं आउंगा जब तक मैं अपनी आंखों से देख नहीं लूंगा। यहां से पानी निकलने का स्थाई निदान होना चाहिए। फिलहाल मौके पर लोगों की भीड़ जमा है और प्रशासनिक अधिकारी, नगर परिषद का कुनबा इलाके में हुए जलजमाव को हटाने की जुगत में लगा है।