-स्टेशन का नाम बदलने का हो रहा विरोध
बक्सर खबर। राज्य के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी का रघुनाथपुर ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने रविवार को पुतला जलाया। हाल ही में उन्होंने एक बयान दिया था कि “जब फैजाबाद अयोध्या हो सकता है तो रघुनाथपुर बाबा बरमेश्वर नाथ क्यों नहीं” फैजाबाद की तुलना रघुनाथपुर से करना रघुनाथपुर और संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास का अपमान है। इसका तर्क देते हुए युवाओं ने वित्त मंत्री के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया। उन लोगों ने बताया कि स्वामी तुलसीदास जी ने ही इस गांव का नाम रघुनाथपुर जैसा पवित्र नाम रखा था।
इसके विरोध में युवाओं ने रेलवे क्रासिंग के समीप ही विजय चौधरी का पुतला जलाया। समिति के अध्यक्ष सर्वेश सिंह ने कहा है कि वित्त मंत्री का बयान आश्चर्यजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है। उनकी समझ पर तरस आता है। सचिव शैलेश ओझा ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा इस तरह का अनर्गल बयान अशोभनीय और राजनीति का निम्न स्तर है। संयोजक प्रभु मिश्रा, शिक्षक अभ्यर्थी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी ओझा आदि ने कहा कि अगर वे अपना बयान वापस नहीं लेंगे तो उनका अर्थी जुलूस निकाला जाएगा। इस मौके पर गुड्डु पांडेय, राकेश कश्यप, अश्विनी ओझा, मनीष भारद्वाज, अनिल यादव सकील अहमद, सूर्यनाथ यादव, डॉक्टर ललन मिश्रा, बद्री नाथ मांझी, अनोज पांडेय, मोo सब्बी, मुरारी मिश्रा, धनजी यादव, रोहित राज एवं अन्य ग्रामीण युवा उपस्थित रहे।