पुलिस ने साढ़े छह हजार में निपटा दी पन्द्रह लाख की चोरी

0
969

-एक चोर व चांदी खरीदने वाला स्वर्णकार गिरफ्तार
-मंदिर से चुराया गया था पन्द्रह लाख से अधिक का सोना-चांदी
बक्सर खबर। चोरों ने 23 मार्च की रात सिकरौल थाना के जिगना गांव में लंबा हाथ मारा था। रविन्द्र मिश्रा उपाख्य कोरइल मिश्रा के मंदिर में चोरी की। वहां सोने की लक्ष्मीनारायण की छोटी मूर्ति जिसका वजन 102 ग्राम एवं चांदी के बने भगवान शिव के विग्रह, अरघा, नाग एवं पूजा के बर्तन जिनका वजन 19 किलो 500 ग्राम था। सब ले भागे थे। इसकी शिकायत पीडि़त ने अगले दिन सिकरौल थाने से की थी।

इस मामले में सिकरौल पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम बिहारी बिन (19) पुत्र स्व. श्री बिन, ग्राम पहाड़पुर व चंदन कुमार पुत्र धर्मराज सेठ, निवासी इटाढ़ी, हैं। दोनों को जेल भेज दिया गया। शुक्रवार को सिकरौल थाने ने इस बाबत जानकारी दी। जिसमें कहा गया है। जांच के क्रम में पाया गया कि चार लोग इस चोरी में शामिल थे। वैज्ञानिक जांच के आधार पर बिहारी बिन को गिरफ्तार किया गया।

मंदिर के भगवान की फाइल फोटो

उसने पूछताछ में बताया चांदी का नाग इटाढ़ी के दुकानदार चन्दन को बेचा है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। उसके पास से चांदी से बने दो जोड़ी पायल बरामद हुई है। जो चोरी की चांदी से बनायी गई थी। चांदी से बने नाग को महज 65 सौ में बेचा गया था। जिसमें से 4000 रुपये भी बरामद हुए हैं। अन्य तीन लोग कौन हैं जो चोरी में शामिल थे। उनका नाम सामने नहीं आया है। फिलहाल चोरी का खुलासा हो गया है। अर्थात पन्द्रह लाख की चोरी में 65 सौ रुपये की कहानी सामने आयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here