पुलिस वाले ने सामूहिक उपयोग की जमीन पर बना दिया घर

0
1402

-ग्रामीणों में आक्रोश, चल रहा कानूनी दावपेच का खेल
बक्सर खबर। लालच बड़ी बुरी बला है। इस लोकोक्ति को यह तस्वीर सच साबित कर रही है। पुलिस की नौकरी से सेवानिवृत्त हुए जनाब ने घर बनाया तो बिजली के खंभे को भी अपनी जद में ले लिया। क्योंकि गली के अंतिम छोर तक उनकी दीवार आ गई थी। वे और आगे नहीं बढ़ पाए। क्योंकि बिजली की खंभा रास्ते में खड़ा था। लेकिन, उसे भी जनाब ने अपनी जद में ले लिया। जब घर का छज्जा बनाया। अचंभा पैदा करने वाली यह तस्वीर धनसोई के पठखवलिया गांव की है। ग्रामीणों का आरोप है, यह घर भी सार्वजनिक उपयोग की सरकारी जमीन पर बना दिया गया है। बनवाने वाले हैं लक्ष्मण सिंह। बिहार पुलिस के बीएमपी में थे। सेवानिवृत हो गए हैं।

उनका कहना है, तीन-तीन बार केस हुआ। ग्रामीणों का आरोप है यहां होलिका दहन होता था। लेकिन, वह जमीन दूसरी तरफ है। अभी भी मामला उच्च न्यायालय में चल रहा है। इस तरफ बुधवार को मीडिया का ध्यान ग्रामीणों ने आकर्षित किया। क्योंकि मौके पर एकत्र होकर ग्रामीणों ने इसके विरूद्ध आवाज उठाई। मौके पर मिले गांव के महावीर यादव, निर्मल कुमार पाठक, मुनमुन मिश्रा सहित अन्य लोगों का कहना है कि बाबा दादा के जमाने से ही गांव के लोगों द्वारा इस जमीन पर होलिका दहन करते आ रहे हैं।

सब कुछ जानते हुए भी गांव के लक्ष्मण सिंह जो कि बिहार पुलिस से सेवानिवृत्त कर्मी हैं। उन्होंने इसपर कब्जा जमा लिया। यह जमीन सरकारी के रूप में दस्तावेज में दर्ज है। इससे हमलोगो के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। इस सिलसिले में अंचलाधिकारी राजपुर, थानाध्यक्ष धनसोई, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बक्सर अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को आवेदन दिया जा चुका है। लेकिन, यहां से अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा। इस संबंध में जब अंचल अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा बिहार सरकार की भूमि पर किसी को घर बनाने का अधिकार नहीं है। जांच कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here