पुलिस वाले ने छीन ली चाबी और विरोध किया तो जड़ दिया तमाचा

0
2146

-दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए एसपी को दिया युवाओं ने आवेदन
बक्सर खबर। ट्रैफिक ड्यूटी में लगाए गए पुलिस वाले ने सोमवार को छात्र के साथ बदसलूकी की। जब उसने इसका विरोध किया तो तमाचा जड़ दिया। पुलिस कर्मी ने जिस युवक के ऊपर हाथ उठाया। वह एनएसयूआई बक्सर के महासचिव हैं। बात बढ़ी और कुछ युवक ट्रैफिक प्रभारी से मिले। अपनी शिकायत रखी और कार्रवाई की मांग की। लेकिन, उन लोगों ने बता को अनसुना कर दिया।

नाराज युवा आवेदन लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे और अपना आवेदन सौंपा। जिसमें दोषी पुलिस कर्मी सतीश कुमार के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की गई है। आवेदन देने से पूर्व इन युवकों ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दो युवक बाइक से पीएचइडी कार्यालय रामरेखा घाट गए हुए थे। दीपक कुमार राय व अजय कुमार वर्मा। दीपक कार्यालय में जाकर अपने पिता के पेंशन के लिए आवेदन लिख रहे थे। बाहर अजय बाइक पर बैठे थे।

तभी एक पुलिसकर्मी वहां आए और बाइक की चाबी छिन ली। विरोध किया तो अजय को तमाचा जड़ दिया। वे एनएसयूआई के जिला महासचिव हैं। उन्होंने अपने साथियों को फोन किया। अनुराग त्रिवेदी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस कर्मियों से इस बात को लेकर जमकर बहस हुई। लेकिन, उनकी बात सुनता कौन है। अंतत: इन युवाओं ने मिलकर एसपी कार्यालय को लिखित आवेदन दे दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग रखी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here