-एसपी ने कहा लिया जाएगा रिमांड पर
होने वाली थी कुर्की, दोनों बेटों का अभी भी पता नहीं
बक्सर खबर। पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष पूर्व मुखिया हरेन्द्र यादव ने समर्पण कर दिया। न्यायालय खुलते ही वे पहुंचे और धनसोई पुलिस द्वारा दर्ज प्रताड़ना के मुकदमें में समर्पण कर दिया। हालांकि उनकी यह योजना कुछ खास लोगों को पता थी। पुलिस ने भी कोई व्यवधान पैदा नहीं किया। न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया। इस मामले में उनके दो पुत्र वांटेड हैं।
जिनकी तलाश अभी भी जारी है। यह सबकुछ इस लिए हुआ क्योंकि पुलिस ने गुरुवार को लालाचक निवासी हरेन्द्र यादव के खिलाफ न्यायालय से कुर्की का आदेश प्राप्त कर लिया था। जिसके कारण हरेन्द्र ने समर्पण कर दिया। हालांकि पूर्व मुखिया ने कहा कि मैं इस मामले में निर्दोष हूं। वहीं एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि मुखिया को जल्द ही पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी।