-कतार, रंग व्यवस्था का रखना होगा ध्यान
बक्सर खबर। रामरेखा घाट से नगर परिषद द्वारा हटाए गए मचान, चौकी व चाल को लेकर पंडा समाज नाराज था। पिछले सात दिनों से विरोध स्वरूप धरना दिया जा रहा था। शनिवार को सदर एसडीओ ने इस गतिरोध को समाप्त करने के लिए धरना देने वाले लोगों की बैठक बुलाई। उन्हें बताया गया, घाट का स्वरुप खराब नहीं हो। इसके लिए कुछ बातों का आप सभी को ध्यान रखना होगा। जैसे बास की चाल लगाने की जगह चौकी से काम चलाया जा सकता है। एक बात का ध्यान रखना होगा, चौकी घाट पर एक कतार में, एक रंग में साथ ही जिसकी है, उसके नाम अंकित कर लगाई जा सकती है। हालांकि नियमों के अनुरूप उन्हें लगाने और हटाने का प्रावधान है।
लेकिन, फिलहाल यह सहमति बनी कि उन्हें इस तरह लगाया जाए जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो। कम से कम सारी चौकी एक तरफ जिससे कोई रेलिंग का सहारा लेकर चलना चाहे तो उसे परेशानी न हो। धरने का नेतृत्व कर रहे युवा नेता सौरभ तिवारी ने पंडा समाज का पक्ष रखते हुए कहा पंडा समाज के अलावे दुकानदार, मल्लाह, हजाम, माली सभी घाट की शोभा और सिंगार बनने का कार्य करेंगे। फिलहाल आपसी सहमति के आधार पर धरना समाप्त करने की घोषणा हुई। इस दौरान पंडा समाज के अध्यक्ष रामबचन पांडे, सचिव परमहंस पांडे, ईश्वर चंद चौधरी, लाला बाबा, पुंगा बाबा, भुनेश्वर पांडे जनार्दन पांडे, योगेश पांडे, जय शंकर पांडे, परशुराम चौधरी, परमेश्वर चौधरी, नागेश्वर बाबा, मोहित वर्मा, रामायण पांडे, छोटू पांडे, हरिद्वार पांडे, भूषण पांडे, हीरालाल पांडे, पंकज प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।