बक्सर खबर। पुलवामा में शहीद हुए भारतीय जवानों की शहादत से पूरा देश आक्रोशित है। छोटे बच्चों से लेकर शिक्षक, पत्रकार, समासेवी एवं राजनीतिक दलों के लोगों ने एकजुटता का परिचय देते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सभी लोगों ने कवलदह पोखर पहुंच शहीद स्मारक के समक्ष मोमबत्ती जलाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। दोपहर बाद शहीद स्मारक पहुंचने वाला का तांता लगा तो देर शाम तक चलता रहा।
शहीद स्मारक पर शनिवार को बक्सर पत्रकार संघ, पारस स्कूल, भाजपा, यूथ ब्रिगेड, रेड क्रास के सदस्यों ने मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। किला मैदान से पुलिस चौकी के बीच कतार बनाकर भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने शहीदों की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और शहर में कैंडल मार्च किया। जिसमें जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, प्रदीप दुबे, विश्वनाथ राम, बलिराम दुबे, सुशील राय समेत अनेक लोग शामिल हुए।
नएएसयूआई और अनुसूचित जाति मोर्चा ने किया प्रदर्शन
बक्सर खबर। देश के लिए हर कुर्बानी देने को हम तैयार हैं। इस नारे के साथ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को वीर कुंवर सिंह चौक के समक्ष पाकिस्तान का पुतला जलाया। मौके पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा व य युवा नेता अनुराग त्रिवेदी आदि मौजूद थे। इसके अलावा अनुसूचित जाति व जन जाति संघ द्वारा भी पदयात्रा का आयोजन किया गया। संगठन के लोग बैनर व मोमबत्ती के साथ शहीद स्मारक पहुंचे। कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष जनार्दन राम कर रहे थे। इनके साथ रमेश चन्द्र राम, जगदीश, शंकर, उमेश, मुकेश, मनोज, दिनेश व सत्येन्द्र आदि मौजूद रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रख शहीदों को अपना सम्मान अर्पित किया। इसके अलावा पारस स्कूल के शिक्षक, छात्रों आदि ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
बंद रखा पेट्रोल पंप
बक्सर खबर। शहीदों के सम्मान में शनिवार को संध्या बेला में कुछ समय के लिए मां अम्बे पेट्रोल पंप बंद रहा। वहां युवा नेता कमलेश पाल के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें आस-पास के लोगों एवं पेट्रोल पंप पर काम करने वाले सभी कर्मियों ने हिस्सा लिया। इन लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। उपस्थित लोगों में विजय साह, राघव पांडेय, बबली, त्रिलोकी जायसवाल, विरेन्द्र चौधरी, जितेन्द्र कुमार, राहुल राय आदि लोग शामिल रहे।
देख सकते हैं कार्यक्रम का वीडियो:-