-दसवीं पास होने वालों छात्रों को गुरुओं ने दिया सामाजिक ज्ञान
बक्सर खबर। गुरु और शिष्य के मध्य सबसे बेहतर व अनमोल रिश्ता होता है। युवा होते छात्र जिन्हें देश का भविष्य कहा जाता हैं। वे अपने सबसे बहुमुल्य समय अपने गुरु के साथ व्यतीत करते हैं। इस लिए जरुरी है कि अध्यापक उन्हें सिर्फ पुस्तक ही नहीं वरन व्यवहारिक ज्ञान भी दें। यह बातें शनिवार को बक्सर पब्लिक स्कूल के निदेशक निर्मल कुमार सिंह ने अपने छात्रों से कहीं। स्कूल के सभागार में दसवीं के छात्रों के साथ फेयरवेल पार्टी में मुखातिब थे। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि हम चाहते हैं। आप अपना भविष्य गढ़ने के साथ समाज में एक आदर्श प्रस्तुत करें।
आयोजन को यादगार और ज्ञान वर्द्धक बनाने के लिए गुरू और शिष्य का रिश्ता विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया था। जिसमें शिक्षाविद श्रीनिवास चतुर्वेदी, शिक्षक राम बिहार सिंह, भरत प्रसाद, चैम्बर ऑफ कामर्स के सत्यदेव प्रसाद, नंदलाल जायसवाल, पत्रकार मृत्युजय सिंह समेत अनेक लोग शामिल हुए। सबन छात्रों को सफलता से जुड़ा बौधिक प्रदान किया। इस दौरान श्रवण तिवारी, दयानंद पांडेय, नारदमुनी सिंह, रमेश कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए। दशम वर्ग की छात्रा मुस्कान, अनुष्का और आकांक्षा कुमारी ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समारोह को सफल बनाने में हिमांशु कुमार, विवेक कुमार, तेजेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र तिवारी, विभा, वंदना, नूतन राय, अर्चना पांडेय, रीना कुमारी, लालसा मिश्रा, रिद्धी, रागिनी आदि ने योगदान किया।