-डीएम ने दिए प्रतिदिन निगरानी के आदेश, मास्क पर सख्ती लागू
बक्सर खबर। आए दिन संक्रमित लोगों के मिलने से संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। इससे बचने का एक ही माध्यम है। सभी लोग नियमों का पालन करें। जिलाधिकारी अमन समीर ने आज बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से इसकी समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा प्रतिदिन सभी पदाधिकारी, थानाध्यक्ष बगैर मास्क के चलने वालों की जांच करें। उनके उपर पचास रुपये का जुर्माना लगाया जाए। हालांकि बदले में मास्क देने की बात भी कही गई।
लेकिन, इसका अनुपालन अब सख्ती से होगा। डीएम ने सभी को चेताया, यात्री वाहनों की नियमित जांच हो। अगर सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो रहा तो वाहनों को जब्त किया जाए। साथ ही दुकानों पर भी नजर रखने का निर्देश दिया। यह सबकुछ संक्रमण न सामुदायिक रुप से न फैले। उसकी रोकथाम के लिए उठाया जाने वाला कदम है। इस लिए लोगों को भी इसमें सहयोग करना होगा। तभी प्रशासन की कवायद सफल हो सकेगी।