-छात्रों के विवाद को सुलझाने गए थे शिक्षक
बक्सर खबर। चौसा उच्च विद्यालय में कार्यरत शिक्षक के साथ कुछ लोगों ने विद्यालय में घुसकर मारपीट की। यह घटना गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे के लगभग की है। घायल शिक्षक विजय कुमार अपनी शिकायत लेकर कार्यालय अवधि के उपरांत मुफस्सिल थाना पहुंचे। लेकिन, वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने थानाध्यक्ष नहीं है। कहकर मामले को टालने का प्रयास किया। हालांकि इस व्यवस्था से नाराज शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय तक आए। और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा असुरक्षा के माहौल में पठन-पाठन बाधित होने की मांग रखी।
पूछने पर विद्यालय के शिक्षकों ने दो-दो आवेदन प्रस्तुत किए। जिसमें प्रधानाध्यापक व घायल शिक्षक का लिखित आवेदन था। शिकायती आवेदन में विजय कुमार ने कहा है। सुबह नौ बजे मध्याह्न काल हुआ। इसी बीच कुछ छात्र आपस में उलझ गए। मैं उनका विवाद सुलझाने गया। इसकी दौरान विद्यालय के परिचारी कमल देव राय के साथ कुछ गलतफहमी हो गई। वे आक्रोशित हो गए। मैंने उनसे क्षमा मांगी। लेकिन, वे नहीं माने और अपने गांव से कुछ लोगों को फोन कर बुलाया। जिन लोगों ने मेरे साथ विद्यालय परिसर में ही मारपीट की।
वहीं प्रधानाध्यापक के आवेदन से ज्ञात होता है कि, इस घटना के बाद सभी शिक्षक सहमें हुए हैं। और विद्यालय में शिक्षण कार्य असुरक्षा की स्थिति में बंद करने के बाध्य हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कुछ स्पष्ट नहीं कहा। लेकिन, सूत्रों से ज्ञात हुआ। घायल शिक्षक पटना के रहने वाले हैं। विद्यालय के परिचारी कमलेदव राय पास के ही कम्हरिया गांव के निवासी हैं। उन्हीं के बुलावे पर वहां दर्जनों युवक विद्यालय में दाखिल हुए और शिक्षक के साथ मारपीट की। अब मुफस्सिल थाने की पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है। यह देखने लायक होगा।