बक्सर खबर। राजद की युवा इकाई की ओर से आज सोमवार को संविधान बचाओ आरक्षण बचाओ आक्रोश मार्च की तैयारियों को लेकर एक बैठक हुई। नई बाजार वार्ड नं 7 में हुई बैठक की अध्यक्षता फोल्टन अंसारी ने की। आक्रोश मार्च 29 मार्च को किला मैदान से निकाला जाएगा। बैठक में गणपति मंडल ने कहा कि केंद्र सरकार की संविधान विरोधी ताकतों को प्रश्रय देने की नीति के चलते देश में अघोषित आपात काल जैसी स्थिति हो गई है।
अधिवक्ता जनार्दन सिंह कुशवाहा ने कहा कि युवा ही संविधान को सुरक्षित रख सकते हैं। देश में धार्मिक उन्माद फैलाकर सामाजिक संरचना को ध्वस्त किया जा रहा है। वही बबलू प्रधानमंत्री ने जो वादा किया था देश से, उसे पूरा नहीं किया। बैठक में राजेश कुमार सिंह, राजू सम्राट, सुधीर गुप्ता, विशाल गुप्ता, अब्दुल लैश, शम्शाद खां, असरफ, मु नौशाद, धीरु गोड, संजय यादव, मो: खुरशीद, सलाहुदि़दन, सब्बान खां, हरेन्द्र राय, गुडडू साह, रजा खान, सलीम अंसारी, अशोक शर्मा, कृपाशंकर गोड, टुन्ना साह, फिरोज खां, मोहम्मद हदीश आदि लोग शामिल रहे।