सैनिटाइजर की आड़ में शराब बनाने के स्प्रिट की हो रही थी आपूर्ति

0
526

पुलिस की रेड में शराब के बड़े नेटवर्क का खुलासा आठ गिरफ्तार
– जहरीली शराब पहले भी ले चुकी है कई लोगों की जान
बक्सर खबर। अवैध शराब बनाने के कारोबार का जिले की पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। नवानगर इलाके में छापेमारी कर शराब निर्माण के लिए लाई गई 266 लीटर स्प्रिट बरामद की गई है। इस सिलसिले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से पांच पुराने हिस्ट्रीशीटर हैं। एसपी नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डुमरांव के एसडीपीओ राज एवं नावानगर के थानाध्यक्ष ने योजना बनाकर की गई कार्रवाई के तहत बरामदगी हुई है।

बरामद स्प्रिट के गैलन पर लोगों को भ्रम में डालने के लिए हैंड सेनीटाइजर हैदराबाद की कंपनी स्टीकर लगाया गया है। मौके से पुलिस ने डेढ़ हजार से ऊपर खाली बोतलें, 4000 से अधिक की मात्रा में शराब के स्टीकर बरामद किए हैं। जिसे देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वहां शराब बनाई जाती थी। एसपी ने कहा कि पकड़े गए लोगों का बड़ा नेटवर्क है। जो शराब बनाकर आस-पास के इलाकों में बेचते थे। पड़ोसी जिले रोहतास के सीमावर्ती इलाकों में भी शराब भेजते थे।

गिरफ्तार लोगों में सोनू शाह पुत्र विरासा ग्राम रूप सागर थाना नवानगर, चंदन तिवारी पुत्र कपिल मुनि तिवारी ग्राम इकौना थाना डुमरांव, पंकज यादव पुत्र अनिल यादव ग्राम नावाडेरा थाना डुमरांव, लल्लू यादव पुत्र बबन यादव ग्राम एकौना, थाना डुमरांव, विकास कुमार पुत्र कमल सिंह ग्राम पड़रिया, थाना नावानगर का पूर्व से अपराधिक रिकार्ड है। अन्य तीन में कन्हैया कुमार पुत्र भगवान सिंह, ग्राम परमेश्वरपुर, थाना दावथ, जिला रोहतास, जयप्रकाश राय पुत्र रंगलाल राय, ग्राम इंग्लिशपुर, थाना सिमरी, जिला बक्सर, रंजन कुमार, पुत्र सुजीत कुमार ग्राम सिमरी, थाना दावथ, रोहतास शामिल हैं। इनके पास से छह मोबाइल, चार बाइक भी बरामद की गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here