मानवीय संवेदना को झकझोर रही है ठठेरी बाजार की प्रतिमा

0
1007

– मां की ममता का संदेश देता अनोखा पंडाल कर रहा द्रवित
बक्सर खबर। कहते हैं दुर्गा पूजा बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है। यह बात कालांतर से कही जा रही है। लेकिन कभी-कभी कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लेती है। मेन रोड में ठठेरी बाजार मोड पर एक ऐसी ही प्रतिमा बनी है। यहां स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा मां के प्रेम स्नेह को दर्शा रही है।

सभी पंडालों की तरह यहां भी कोरोना की त्रासदी ही पंडाल में देखने को मिल रही है। लेकिन जो स्वरूप यहां दिख रहा है। वह दर्द को उभारने वाला नहीं मां की ममता उसकी संवेदना को दर्शाने वाला है। बातों की इस कड़ी में हम आपको बता दें यहां जो प्रतिमा बनाई गई है। उसमें भगवती दुर्गा एक मां के रूप में हैं।

ठठेरी बाजार मोड पर बनी आकर्षक प्रतिमा

जो सामान्य महिला के तौर पर असहाय गरीब, परेशान लोगों को अपनी गोद में लेकर स्नेह दुलार एवं राहत सामग्री प्रदान कर रही हैं। पूरे पंडाल में राहत सामग्री के पैकेट जगह-जगह बनाकर रखे गए हैं। जो इस बात को दृष्टिगोचर करते हैं। देखने वाले इस मानवीय स्वरूप को समझें। विकट परिस्थिति में लोगों की मदद करना ही सनातन धर्म की संस्कृति, प्रवृत्ति और प्रेरणा है। अगर ऐसा है तो सचमुच यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here