ऑटो में बना था ताहखाना, नौ पेटी शराब जब्त

0
430

-उत्पाद विभाग की टीम ने देवल पुल से किया गिरफ्तार
बक्सर खबर। उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की सुबह नौ पेटी विदेशी शराब बरामद की। जिसे ऑटो मेंं छिपाकर यूपी से बिहार लाया जा रहा था। रामपुर गांव के समीप देवल पुल के पास सुबह पांच बजे ऑटो को उत्पाद विभाग की टीम ने रोका। गाड़ी खाली थी लेकिन, उसके अंदर से महक आ रही थी। तलाशी के दौरान पता चला की सीट के नीचे ताहखाना बना हुआ है

-जब्त ऑटो रिक्शा, जिसके अंतर बना है ताहखाना

जिसमें एट पी एम विदेशी शराब के कुल नौ कार्टून छिपाकर रखे गए थे। विभाग के सहायक निरीक्षक हैदर अली ने बताया कि ऑटो चालक ही वाहन का मालिक है। उसका नाम संतोष पांडेय, निवासी ग्राम देवली, जिला गाजीपुर है। उसे जेल भेज जा रहा है। पूछताछ में पता चला कि वह मोहनिया में शराब की खेप देने जा रहा था। उसकी ऑटो में ऐसा नंबर प्लेट लगा है। जिसमें एक तरफ बिहार और दूसरी तरफ यूपी का नंबर अंकित है। जो यह दर्शाता है, वह लंबे समय से इस कारोबार में संलिप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here