-पहले दिन हुए चालीस मैच, देखे विजेता खिलाडिय़ों के नाम
बक्सर खबर। बक्सर बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित, 10 वें जिला ओपन टूर्नामेंट का शुभारंभ गुरुवार को एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय ने किया। कोविड को ध्यान में रखते हुए सभी खिलाडिय़ों को मास्क भी प्रदान किया गया। स्वागत के लिए एसोसिएशन के सचिव नंदलाल जसवाल ने पौधा देकर सभी का स्वागत किया। उद्घोषणा के दौरान एसडीएम ने कहा कि इंडोर स्टेडियम में जो भी कार्य इसके सौंदर्यीकरण के लिए हो सकता है उसे जल्द ही पूरा किया जाएगा। इस में व्यायामशाला के उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे लोगों को एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा पौधा दे सम्मानित किया गया। पहले राउंड में अंडर-19 का मैच बेगुसराय के निखिल और बक्सर के राज शेखर की बीच हुआ। जिसमें राज शेखर ने जीत हासिल की। अन्य वर्गों के मैचों में अंडर-11 और अंडर- 13 के खिलाडिय़ों के बीच कऱीब 40 मैच हुए। इनमें जीतने वाले खिलाड़ी हैं सुजल कुमार, आदित्य कुमार, यश वर्मा, रुद्राक्ष, कृष वर्मा, निहाल शर्मा, अविनाश कुमार, अमन कुमार, हर्शिद, प्रतीक राज, शोल्क अग्रवाल और चिराग। 22जनवरी को होने वाले मैच बालिका वर्ग तथा सीनियर बालक वर्ग का होगा।
जिसमें बेगुसराय, गया,मुजफ़रपुर ,पटना के खिलाड़ी अपना प्रदर्शन दिखाएंगे। सदस्यों ने बताया जिला टूर्नामेंट की शुरुआत 1985 मे पॉल हैरिश जिला बैडमिंटन टूर्नामेंट नाम से खेला गया था। उसके बाद से लगतार टूर्नामेंट का आयोजन एसोसिएशन कराती आयी है। इस बार एसोसिएशन ने खिलाडिय़ों के उत्साह के लिए जिला टूर्नामेंट को ओपेन कर दिया जिससे बिहार के हर जिले से खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। इस दौरान पूर्व जिला चैंपियन सोहन सिंह, दिनेश जायसवाल, फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकृष्ण चौबे आदि लोग उपस्थित रहे।