‌‌‌डुमरांव पुलिस के हत्थे चढ़ा लूट की वारदात को अंजाम देने वाला शातिर

0
2260

बक्सर खबर। डुमरांव की पुलिस ने शुक्रवार को मकसूद अंसारी को गिरफ्तार किया। जिसकी तलाश पुलिस को लंबे समय से थी। पूछताछ में पता चला कि इसने ही अपने साथियों संग 7 नवम्बर को मुफस्सिल इलाके में दो बाइक सवार लोगों को लूटा था। मकसूद ईटाढ़ी थाना के बगही गांव का रहने वाला है। 16 अगस्त को कोरानसराय एसबीआई शाखा से रुपये निकालकर सीएसपी जा रहे संचालक से इसने 2 लाख 17 हजार रुपये लूट लिए थे। उसी समय से पुलिस उसे तलाश रही थी। डुमरांव डीएसपी केके सिंह ने आज शनिवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया अपने अन्य पांच साथियों संग अटांव में शराब का ट्रक लूटने आया था। किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। वहां पुलिस पहुंची तो कोई नहीं मिला। लौटने के दौरान एक पल्सर सवार युवक उधर से गुजरता दिखा। पुलिस ने उसे रोका तो वह भागने लगे। जब उसे पकड़ा गया तो उसके पास से कंट्री मेड पिस्टल बरामद हुई। उसने पूछताछ में बताया कि और पांच लोग थे। जो दूसरे रास्ते से भाग निकले हैं। इस अभियान में डीआईयू के आलोक, राजेश और धर्मेन्द्र शामिल थे। इसके पास से जो पल्सर बाइक बरामद हुई है। वह भी चोरी की है। इसके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here