-चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के लिए है सुविधा
बक्सर खबर। अपने जिले की चारो विधानसभा सीट के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होगा। लेकिन, जो कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में लगाए गए हैं। उन्हें पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की सुविधा दी गई है। जो आज सोमवार से शुरू हो गई है। इसके लिए विधानसभा वार चार अलग-अलग केन्द्र बनाए गए हैं। जहां मतदान की प्रकिया शुरू हो गई है। मीडिया कोषांग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बक्सर के एमपी हाई स्कूल में ब्रह्मपुर विधानसभा, नया बाजार के संत मैरी स्कूल में बक्सर विधानसभा,
फांउडेशन स्कूल लाल गंज में डुमरांव विधानसभा और डीएवी स्कूल लालगंज में राजपुर विधानसभा के कर्मचारी वोट डाल सकेंगे। सूचना के अनुसार एक केन्द्र बाजार समिति परिसर में भी बनाया गया है। जहां ड्यूटी में लगे वाहन चालक व वाहन कोषांग में कार्यरत कर्मी वोट डाल सकेंगे। आज 19 तारीख से प्रारंभ हुई चुनाव प्रक्रिया 23 अक्टूबर तक चलेगी। पूछने पर अधिकारियों ने बताया यहां कर्मियों की सुविधा के लिए अलग-अलग केन्द्र बने हैं। क्योंकि इन केन्द्रों पर कर्मचारी जिला स्तर का प्रशिक्षण लेने आएंगे। इसी दौरान वे आसानी से फार्म 12 भरकर पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे।