वीडियो : जमीन के नीचे छिपा रखी थी शराब, पड़ा छापा तो गांव वाले रह गए दंग

0
774

बक्सर खबर। विदेशी ही नहीं देशी शराब बनाने और बेचने का कारोबार जिले में चल रहा है। इसकी सूचना मुरार थाने की पुलिस को मिली। चौगाई प्रखंड के मुख्यालय में ऐसा हो रहा है। यहां की दलित बस्ती में कई लोग इस तरह का धंधा कर रहे हैं। उत्पाद विभाग को इसकी सूचना दी गई। आज रविवार को टीम वहां पहुंची और दोपहर में दलित बस्ती में तलाशी अभियान शुरू हुआ। जल्द ही टीम वहां पहुंच गई। जहां शराब के छिपाने की सूचना थी। प्रशासन की टीम पूरे इंतजाम के साथ वहां गई थी। जमीन के नीचे से खोदकर शराब के डब्बे निकाले गए।

आपसी विमर्श के बाद देसी शराब को वहीं नष्ट कर दिया गया। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर हैदर अली व संजय कुमार प्रियदर्शी एवं मुरार के थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाठक ने इस अभियान में हिस्सेदारी की। पूछने पर उत्पाद विभाग की टीम ने बताया किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बरामद देसी शराब जो तैयार थी अथवा अद्र्ध निर्मित थी। उसे नष्ट कर दिया गया। विभाग के अनुसार इसकी कुल मात्रा लगभग दस हजार लीटर के आस-पास थी। वहां शराब कौन बना रहा था। पूछने पर उन लोगों ने बताया इसमें दलित बस्ती के लोग शामिल हैं। उनका पता लगाया जा रहा है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here