फंदे पर लटकने वाली महिला की हुई पहचान, परिजनों ने माना आत्महत्या

0
3490
-मानसिक रुप से परेशान थी महिला, पति को पुलिस ने थाने बुलाया
बक्सर खबर। शहर के शिवपुरी मोहल्ले में रविवार की सुबह फंदे से लटकी मिली महिला की पहचान हो गई है। उसका नाम ममता देवी था। जो शहर के सिविल लाइन मोहल्ला निवासी धनु राम की पत्नी थी। पुलिस ने जब उसकी पहचान मुकम्मल कर ली। उसके पति को थाने बुलाया गया। जहां उसने यह बताया कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी।
कुछ दिन पहले से वह शिवपुरी के नजदीक मठिया मोहल्ले में रह रही थी। पति के स्वीकारोक्ती के उपरांत मामले को पुलिस ने आत्महत्या करार दिया है। पत्रकारों से बातचीत में यह बात नगर कोतवाल संजय कुमार ने मीडिया को बताई और घटना को आत्महत्या करार दिया। हालांकि वह शिवपुरी मोहल्ले में कब और कैसे पहुंची। यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है।
https://youtu.be/jhFB1wdU92Y?si=6qEVhAyu_MyxlKWl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here