-चल रहा था रूद्र सह संतचंडी यज्ञ, पहुंचे देश भर से श्रद्धालु व संत
बक्सर खबर। हरिद्वार में चल रहा पूज्य नाथ बाबा का पुण्यतिथि महोत्सव संपन्न हो गया है। चैती नवरात्र के षष्ठी तिथि को वहां स्थित आश्रम में नाथ बाबा की प्रतिमा लगाई गई थी। इसके साथ ही उनकी याद में त्रिलोकेश्वर महादेव शिवलिंग भी स्थापित किया गया। यह समस्त कार्य आदि नाथ अखाड़ा के नए उत्तराधिकारी शिलनाथ बाबा की देख रेख में संपन्न हुआ।
वहां से इसकी कुछ तस्वीरें भी हमें प्राप्त हुई हैं। जिसे आपके लिए हमने यहां सहेजा है। उनकी प्रतिमा के आप यहां दर्शन कर सकते हैं। नाथ बाबा के शिष्य रामेश्वर राय ने बताया कि वहां लगा स्फटिक का शिवलिंग बहुत ही आकर्षक है। जिसकी विधित पूजा व अभिषेक यज्ञ के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान दीप दान भी किया गया।