‌‌‌ट्रेन के सामने लेट गया युवक, जीआरपी ने कहा नहीं हुई पहचान

0
2846

-सोमवार की देर शाम हुई दुर्घटना, शरीर पर सफेद रंग का चेकदार शर्ट
बक्सर खबर। जीवन से कुछ लोग इस कदर निराश हो जाते हैं। उनको मौत ही प्यारी लगने लगती है। सोमवार की देर शाम औद्योगिक थाना के बरुना स्टेशन के समीप एक युवक ने ट्रेन के सामने आकर जान दे दी। पटरी पर लेटे युवक सिर धड़ से अलग हो गया। देखने से ऐसा लग रहा है, उसकी उम्र तीस वर्ष के आस-पास होगी। इसकी सूचना लोगों ने रेल पुलिस को दी।

तस्वीर भी सोशल मीडिया में साक्षा की गई है। लेकिन, वह तस्वीर यहां पोस्ट करने लायक नहीं है। क्योकि सिर व धड़ अलग-अलग हैं। अगर किसी को इस बारे में कोई शक हो, अथवा आस-पास का कोई युवक लापता हो तो आप पहचान के लिए जीआरपी से संपर्क कर सकते हैं। संभवत: वह शव बुधवार की सुबह तक सुरक्षित रखा जाएगा। उसके उपरांत उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here