‌‌‌घर वापस नहीं लौटा आठ साल पहले कुवैत गया युवक

0
660

-उसके इंतार में परेशान हैं बीवी व चार बच्चे
बक्सर खबर। लोग कमाने के लिए विदेश जाते हैं। अच्छी कमाई होगी तो परिवार की परवरिश होगी। लेकिन, कभी-कभा ऐसा होता हैं कि उनके पीछे वालों की तो दुनिया ही उजड़ जाती है। ऐसा ही हुआ है केसठ के रहने वाले रहमान कुरैशी उर्फ रहमान दर्जी के परिवार का। पत्नी कुरैशी खातुन के अनुसार 2013 में वे विदेश गए थे। 2014 के बाद उनसे बात होनी बंद हो गई। उनसे संपर्क नहीं होने की स्थिति में दो वर्ष गुजर गए। 2017 में रहमान दर्जी के ममेरे भाई मो वसीम ने विदेश मंत्रालय व प्रधानमंत्री को मेल किया।

वहां से जवाब आया। वर्ष 2014 के दिसंबर माह से वह जेल में हैं। परिवार वालों के अनुसार उसे सात साल की वहां सजा हुई थी। लेकिन, वह वक्त भी गुजर गया है। ऐसे में उसकी वतन वापसी के लिए हमने पुन: प्रधानमंत्री कार्यालय को मेल किया है। लेकिन, फिलहाल कोई जवाब नहीं आया है। इधर रहमान के वतन वापसी की इंतजार में उसकी मां का इंतकाल भी हो गया है। पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले उसके बेटे सैयद अली ने भी रोते हुए कहा। हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं। पिता को वतन वापस लाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here