बक्सर खबर। चौसा गांव के युवाओं की टोली गंगा स्वच्छता का अभियान चला रही है। गंगा समग्र युवा समिति चौसा के बैनर तले युवा लगातार इस अभियान में जुटे हैं। प्रत्येक रविवार युवाओं की टोली गंगा घाटों तक आती है। दो-चार घंटे लगातार परिश्रम करती है। इतना ही नहीं, सबसे स्वच्छता के लिए आग्रह भी करते हैं।
आज रविवार को इस अभियान में भरत पांडेय, हरेराम वर्मा, सुशील चौरसिया, गोलू चौरसिया, सुनील चौधरी, कृष्ण चौधरी, राम चौधरी, बलराम चौधरी, दिवाकर गुप्ता, भोला गुप्ता, नीरज चौरसिया, ज्योति चौरसिया, मंगल देव पासवान, गोविंद चौधरी व दिनेश केशरी आदि ने योगदान किया।