जिले के युवाओं ने बढ़ाया मान, नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में विशेष अतिथि के रूप में होंगे शामिल

0
1403

स्वीप यूथ आइकॉन अभिराम सुंदर, अजय राय और विकास कुमार चौबे समारोह में होंगे शामिल               बक्सर खबर। नई दिल्ली के कर्त्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में जिले के तीन होनहार युवा विशेष अतिथि के रूप में शामिल होकर जिले का गौरव बढ़ाएंगे। भारत सरकार और जलशक्ति मंत्रालय के आमंत्रण पर जिले के अभिराम सुंदर, विकास कुमार चौबे और अजय राय को इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने का अवसर मिला है। ये युवा सामाजिक बदलाव और जागरूकता के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए पूरे देश में पहचान बना चुके हैं।अभिराम सुंदर बक्सर जिले के स्वीप यूथ आइकॉन हैं और “रूद्रा गुरुकुल” के संस्थापक हैं।

उनका संगठन युवाओं का एक ऐसा समूह है जो शिक्षा, प्रशिक्षण और जागरूकता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव की पहल कर रहा है। रूद्रा से जुड़े युवा नशामुक्ति, सड़क सुरक्षा और जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर नुक्कड़ नाटक, मैराथन और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। इसके अलावा, अभिराम “नमामि गंगे” कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में गंगा और जल संरक्षण पर छात्रों के बीच जागरूकता अभियान चला रहे हैं। जलशक्ति मंत्रालय ने इन्हें “जलयोद्धा” के रूप में मान्यता दी है।

विकास कुमार चौबे, अहिरौली गांव के निवासी और अजय राय, डुमरांव के अरैला गांव के निवासी सामाजिक कार्यों में अपनी सक्रिय भागीदारी के लिए जाने जाते हैं। दोनों ने जिले में कई जागरूकता अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाई है। उनकी मेहनत और समर्पण का परिणाम है कि उन्हें देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय समारोह में शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ है। ये तीनों युवा 26 जनवरी को नई दिल्ली के कर्त्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में देश की सांस्कृतिक विरासत और सैन्य शक्ति के प्रदर्शन के साक्षी बनेंगे।

यह आयोजन उनके लिए एक अनमोल अवसर है, जहां वे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित देश के शीर्ष नेतृत्व के समक्ष उपस्थित होंगे। इन युवाओं की उपलब्धि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। उनके प्रयासों ने यह साबित कर दिया है कि यदि युवा दृढ़ संकल्प और सकारात्मक सोच के साथ काम करें, तो वे समाज में बड़ा बदलाव ला सकते हैं। बक्सर जिले के इन युवाओं को गणतंत्र दिवस परेड में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होने का मौका मिलने पर स्थानीय लोग और प्रशासन उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। यह खबर जिले के युवाओं को प्रेरित करने वाली है और समाज में जागरूकता लाने के उनके प्रयासों को सम्मानित करती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here