‌‌‌बरुना के समीप ट्रेन से कटने वाले युवक की हुई पहचान

0
4533

परिजनों को सौंपा गया शव, एक और दुर्घटना की आ रही है सूचना
बक्सर खबर । बरुना गांव के समीप सोमवार की देर शाम ट्रेन की पटरी पर आकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने वाले युवक की पहचान हो गई है। सूचना के अनुसार वे शहर के वार्ड नंबर 26 के निवासी प्रेम शंकर कुमार थे। दोपहर के वक्त परिजन उनकी तलाश करते हुए रेल थाने पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम पहले ही हो गया था। परिजनों उसे सौंप दिया गया।

लेकिन, उन्होंने ऐसा क्यूं किया, यह बात रेल पुलिस स्पष्ट रुप से नहीं बता सकी। सूत्रों ने बताया प्रेम बारी टोला के रहने वाले थे। जेल में कार्यपालक सहायक का काम करते थे। हो सकता है कुछ व्यक्तिगत परेशानी रही होगी। कोई यू ही आत्महत्या नहीं करता। वहीं दूसरी तरफ मंगलवार की देर शाम रेल पुलिस ने बताया डुमरांव और बक्सर के मध्य एक और युवक की ट्रेन से गिरने के कारण मौत हुई है। उसकी भी पहचान नहीं हो सकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here