एक साथ छह दुकानों में चोरी,  व्यवसाईयों में दहशत 

0
2938

– डुमरांव गोला मंडी की घटना,  सीसीटीवी में नजर छह-सात चोर बक्सर खबर।  डुमरांव नगर के गोला मंडी में चोरी की बडी वारदात हुई है। मौके का लाभ उठाकर चोरों ने छह दुकानों में लंबा हाथ मारा है। इस घटना की भनक दुकानदारों को आज शुक्रवार की सुबह लगी। जब वह अपना गला खोलने पहुंचे। सूचना के अनुसार चोर नकद के अलावे कीमती सामान भी ले गए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार गोला कारोबारी

नथुनी प्रसाद जायसवाल, गोपी चौरसिया,  बैद्यनाथ चौरसिया,  बरमेश्वर साह,  मोहम्मद दयान और मोहम्मद हनान इन लोगों की दुकान का शटर तोड़ा गया है। मौखिक शिकायत मिलने के बाद जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी का  फुटेज खंगाला तो 6-7 की संख्या में संदिग्ध लोग गोला मंडी में प्रवेश करते देखे गए। हालांकि अभी चोरों की पहचान नहीं हुई है। इसमें कुल कितना कैश गायब हुआ है। पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here