बक्सर खबर। सिमरी प्रखंड के एकौना गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन हो रहा है। वे मंगलवार को रामअवधेश चौधरी के परिजनों से मिलने आ रहे हैं। जिले के समाजवादी नेता रामअवधेश चौधरी उनके काफी नजदीक थे। पिछले महीने वे सदा-सदा के लिए अपनो को अलविदा कह कर चले गए। 11 तारीख को उनके पैतृक गांव में श्राद्धकर्म संपन्न होगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री वहां पहुंच रहे हैं। प्रशासनिक सूचना के अनुसार दोपहर बाद उनका आगमन वहां हेलीकाप्टर द्वारा होगा।
सीएम के आगमन को देखते हुए वहां प्रशासनिक तैयारी जोर-शोर से चल रही है। पिछले तीन-चार दिनों से वहां जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह से लेकर पुलिस कप्तान उपेन्द्रनाथ वर्मा एवं अनुमंडल का पूरा प्रशासनिक महकमा एकौना गांव की दौड़ लगा रहा है। सूचना के अनुसार सीएम के आगमन से पूर्व ही प्रदेश अन्य वरीय पहुंच जाएंगे। इसको लेकर पूरे गांव में साफ-सफाई से लेकर नाली गली की मरम्मत आदि का कार्य कई दिनों से चल रहा था।