-निजी अस्पताल जाना है लोगों की मजबूरी
बक्सर खबर। बारिश का मौसम आते ही सांप काटने की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं। बुधवार को ऐसी ही घटना राजपुर थाना के कोनौली गांव में हुई। मवेशियों को चारा डालने के दौरान लीलावती देवी पति श्रीनिवास सिंह को सांप ने काट लिया। परिजन उसे लेकर अस्पताल आए। लेकिन न तो वहां उचित उपचार की व्यवस्था थी न दवा। इस वजह से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार लीलावती देवी मवेशियों को चारा डाल रही थी। तभी सांप ने डस लिया। जब उसकी हालत खराब होने लगी तो परिजन लेकर सदर अस्पताल आए। यहां दाखिल किया गया लेकिन, उपचार के दौरान मौत हो गई।
घर वाले रोने लगे और उन लोगों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में दवा भी नहीं मिल रही। घटना के संबंध में ग्रामीण अखिलेश सिंह, विमलेश सिंह, मदन सिंह, लक्की बाबा, पूरी बाबा सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी सर्पदंश की क्षेत्र में कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बाद भी गांव या आस-पास के इलाके में इसके इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तो इसकी दवा ही नहीं है। सदर अस्पताल का भी यही हाल है। सारे सरकारी देवी हवा हवाई हैं। घटना के बारे में पूछने पर राजपुर के थानाध्यक्ष यूसुफ अंसारी ने बताया कि ग्रामीण द्वारा इस घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंच महिला के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हालांकि सांप काटने पर मुआवजे का प्रावधान भी है।
सरकारी डाक्टर साहब सारी दवाई बेच देते हैं