स्वर्ण बाजार में दो दुकानदारों के मध्य घमासान, पुलिस हलकान

0
944

-मौके पर पहुंचे वरीय अधिकारी, लेनदेन के कारण हुआ था विवाद
बक्सर खबर। नगर के यमुना चौक के समीप बुधवार की शाम स्वर्ण व्यवसाय से जुड़े दो दुकानदारों के मध्य विवाद हो गया। मौके मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। यमुना चौक पर कुछ लूटपाट हो रही है।  नगर थाने की टीम हरकत में आई। तुरंत ही वहां भारी संख्या में पुलिस वाले पहुंच गए। स्वर्ण बाजार के मध्य हुई घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी धीरज कुमार भी वहां भागे-भागे गए।

लेकिन, जब यह पता चला कि यह दो पक्ष के लोगों के मध्य मारपीट का मामला है। पुलिस ने उन दुकानदारों को थाने बुलाया। माजरा क्या है और मारपीट क्यों हुई। इसकी तहकीकात हो रही है। पूछने पर थानाध्यक्ष ने बताया विवाद मारपीट का था। इस मामले में किसी ने कोई शिकायत नहीं दी है। गलत सूचना मिलने के कारण पुलिस को परेशान होना पड़ा। फिलहाल वहां शांति है। हालांकि सूत्रों की माने तो आरा में हुई लूट की घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। खासकर बैंक व स्वर्ण बाजार पर विशेष नजर रखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here