-मतदान से पूर्व कर्मियों को डीएम और एसपी ने किया संबोधित
बक्सर खबर। जिले में सबसे पहला चुनाव राजपुर प्रखंड में हो रहा है। यहां की सुरक्षा को लेकर पांच लेयर का घेरा बनाया गया है। अर्थात, बूथ से लेकर प्रखंड तक विशेष निगरानी रखी जाएगी। जिसका जायजा लेने के लिए डीएम अमन समीर व एसपी नीरज कुमार सिंह राजपुर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। इन अधिकारियों ने संयुक्त रुप से मतदान कार्य में लगाए गए पदाधिकारियों को संबोधित किया। इससे पहले अधिकारियों ने ईवीएम कलस्टर का मुआयना किया। वहां से सीधे मंच पर ग। हाई स्कूल परिसर में मौजूद सभी पदाधिकारियों से बात की।
चुनाव में लापरवाही परेशानी का सबब बन सकती है। इस लिए कोई लापरवाही नहीं। दूसरे अपनी बातों सबके अंदर उत्साह भर दिया। शांति पूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा चुनाव ड्यूटी के दौरान किसी को किसी से डरने की जरुरत नहीं है। वहीं डीम ने सीख दी। न तो किसी की मदद करनी है न ही किसी से कोई मदद लेनी है। आप लोगो को निष्पक्ष तरीके से इस पंचायत चुनाव को कराना है। राज्य में ईवीएम से पंचायत चुनाव इस बार कराया जा रहा है। प्रथम चरण में रिपोर्ट सही रहा। साथ ही सफल भी रहा। ऐसे में ईवीएम को लेकर किसी तरह का कोई मन में विचार रखें ।
फिर भी कोई दिक्कत या परेशानी आती है। तो यहां इंजीनियर मौजूद रहेंगे। किसी भी तरह की शिकायत आने पर चलंत इंजीनियर दल की टीम पहुंचकर ईवीएम को ठीक करेंगे या जरूरत पड़ने पर रिप्लेस भी करेगी। एसपी नीरज कुमार ने अपने पुलिस बल के अधिकारियों और जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव को भयमुक्त और स्वच्छ पारदर्शी कराना हम लोगों का कर्तव्य है। लोगों की सुरक्षा का भी दायित्व हमारा है । इसका पूरा ध्यान रखा जाय।