बक्सर खबर। खेतों में रवि फसल पक कर तैयार है। ऐसे में आग लगने की घटनाए हो रही है। पिछले दो-तीन दिनों में ऐसी सूचना मिली है। जिसे देखते हुए बिजली विभाग ने यह तय किया है। दोपहर में बिजली की आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं होगी। दस बजे से शाम पांच बजे तक पूर्णतया बिजली बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए राजपुर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता संतोष कुमार पटेल ने बताया कि पिछले दो तीन दिनों मे कई जगह से आगजनी की सूचना प्राप्त हुई है।
इसको लेकर यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि शहरी क्षेत्र को छोड़कर बाकी सभी ग्रामीण इलाकों में बिजली की आपूर्ति सेवा फिलहाल बंद रहेगी। अधिकारियों से बात करने पर पता चला, चौसा और ईटाढ़ी प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में भी ऐसा ही होगा। इस लिए घरों में रहने वाले लोग जान ले। घरों में अगर पानी वगैरह भरना है तो सुबह दस बजे से पहले यह काम पूरा कर लें।