‌‌‌ मिलेगी राहत : गंगा का जलस्तर कम होने के संकेत

0
1028

-तीन दिनों से पानी लाल निशान के साथ कर रहा अठखेलियां
बक्सर खबर। गंगा का जलस्तर कम होने के संकेत मिले हैं। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार पानी चौबीस घंटे बाद तीन सेंटीमीटर कम हुआ है। जबकि पिछले तीन दिन ये यह खतरे के लाल निशान के साथ अठखेलियां कर रहा था। मंगलवार को ही गंगा का पानी 60.30 मीटर तक पहुंच गया था। बुधवार को यह इसी जगह ठहरा रहा। जो खतरे के घोषित बिंदु 60.32 से महज दो सेंटीमीटर कम था। आज गुरुवार की दोपहर यह आंकड़ा जारी हुआ कि पानी 60.27 सेंटीमीटर पर आ गया है।

अर्थात इसमें तीन सेंटीमीटर की कमी दर्ज की गई है। उम्मीद जताई जा रही है। अगले चौबीस घंटे में पानी ज्यादा कम होगा। लेकिन, इसकी मौजूदा गति पांच घंटे में दो सेंटीमीटर कम होने की है। वहीं दूसरी तरफ चौसा के सिकरौल, बक्सर प्रखंड के गोविंदपुर, इटाढ़ी प्रखंड के सिकटवहना और सिमरी प्रखंड के कई गांवों का मार्ग बाढ़ का पानी भर जाने से बाधित हो गया है। इन गांवों को उसी वक्त राहत मिलेगी। जब पानी चेतावनी बिंदु (59.32 मीटर) के पास चला आएगा। हालांकि पानी कम होने की खबर से प्रशासन को राहत जरूर मिली है। क्योंकि उन्होंने कादो-पानी की सैर नहीं करनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here