नगर थाना के सामने ही चोरों का आतंक,लाखों के मोबाइल और नकदी उड़ाए

0
1231

पुलिस की नाक के नीचे बड़ी वारदात, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, चोरों के हौसले बुलंद                       बक्सर खबर। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे पुलिस को भी चुनौती देने लगे हैं। शहर के बीचों-बीच नगर थाना से महज कुछ कदमों की दूरी पर स्थित राज मोबाइल सेंटर में चोरों ने बीती रात लाखों की चोरी को अंजाम दिया। यह वारदात शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। शनिवार देर रात चोरों ने दुकान के टीन शेड की छत को काटकर भीतर प्रवेश किया और साठ से अधिक महंगे एंड्रॉयड मोबाइल व गल्ले में रखे करीब एक लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया।

सुबह जब दुकानदार राजकुमार वर्मा अपनी दुकान खोलने पहुंचे, तो वहां का नजारा देख सन्न रह गए। पूरी दुकान अस्त-व्यस्त थी, और लाखों का सामान गायब था।घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी, लेकिन इस वारदात ने साफ कर दिया है कि पुलिस की रात्रि गश्त पूरी तरह विफल हो चुकी है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि पुलिस सिर्फ वाहन चालान और शराब जांच में व्यस्त रहती है, जबकि शहर की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। गौरतलब है कि महज दो दिन पहले डीआईजी सत्य प्रकाश ने बक्सर का दौरा कर पुलिस को गश्त बढ़ाने और अपराध पर लगाम लगाने के निर्देश दिए थे, लेकिन थाना के सामने ही हुई इस चोरी ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। अब देखना होगा कि पुलिस इस वारदात को कितनी गंभीरता से लेती है और अपराधियों को पकड़ने में सफल होती है या नहीं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here