‌‌‌बंद घर से चोरों ने उड़ाई नकद समेत पांच लाख की संपत्ति

0
1433

-तारा शिव शंकर कॉलेज के संचालक के घर हुई चोरी
बक्सर खबर। चोरों ने बंद घर का ताला तोड़ पांच लाख रुपये से अधिक की संपति पर हाथ साफ कर दिया है। घटना राजपुर थाना के मनोहरपुर गांव की है। सूचना के अनुसार तारा शिव शंकर कॉलेज तियरा के निदेशक के घर यह चोरी हुई है। आज गुरुवार को जब घर वाले सरस्वती पूजा के लिए गांव पहुंचे तो उन्हें इसकी भनक लगी। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार व अन्य लोग पहुंचे। मौके का मुआयना किया।

गृह स्वामी धनंजय कुमार पांडेय ने पुलिस को इसका लिखित आवेदन दिया है। जिसमें 1 लाख 75 हजार रुपये नकद, लगभग तीन लाख रुपये मूल्य के आभूषण का जिक्र किया गया है। आवेदन के अनुसार चोर छत के रास्ते अंदर दाखिल हुए हैं। घटना दो फरवरी रात की है। अंदर कमरों व अलमारी का ताला तोड़ सारा कीमती सामान ले गए हैं। यहां तक की उन लोगों ने चावल, गेहूं, अचार व कार की चाबी भी नहीं छोड़ी है। पूछने पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया एफएसएल की टीम बुलाई गई थी। डीआईयू टीम से भी मदद ली जा रही है। ताकि चोरों का सुराग लगाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here