बक्सर खबर : मैट्रिक की परीक्षा में तीसरे दिन स्वयं जिलाधिकारी ने कई केन्द्रों का निरीक्षण किया। सूचना के अनुसार वे एमपी हाई स्कूल और गर्ल हाई स्कूल गए। सभी को हिदायत दी। अगर किसी भी केन्द्र पर नकल होते पाया गया तो केन्द्राधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई होगी। डीएम की इस चेतावनी के बीच शुक्रवार को सात छात्रों को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया।
इनमें सर्वाधिक डीके कालेज डुमरांव से चार, के एन एस कालेज से एक एवं एमपी हाई स्कूल से दो को निकाला गया। सूत्रों की माने तो तीसरे दिन कुल 206 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। पाठकों को ज्ञात हो कि इस वर्ष जिले में कुल 19 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। शिक्षा विभाग के अनुसार 38 हजार 637 छात्र-छात्रा परीक्षा देने वाले थे। जिनमें से अनेक ने परीक्षा छोड़ दी है।