तीसवां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह प्रारंभ, लग सकता है जुर्माना

0
324

बक्सर खबर। प्रदेश भर में 30 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। आज जिला मुख्यालय में भी इसकी शुरूआत हुई। नगर भवन के पास अस्थायी केन्द्र बनाया गया है। जहां परिवहन विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी तैनात रहेंगे। पहले दिन इसका शुभारंभ सदर एसडीओ कृष्णकांत उपाध्याय व डीएसपी सतीश कुमार ने किया। मौके पर जिले के सभी बाइक एजेंसी डीलर व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। 4 फरवरी से प्रारंभ हुआ अभियान 10 फरवरी तक चलेगा। पहले दिन बगैर हेलमेट के सफर कर रहे लोगों को प्रशासन ने फूल दे ऐसा न करने की सीख दी।

एसडीओ ने बताया आज पहला दिन है। इस लिए ऐसा किया जा रहा है। अब आगे से बगैर हेलमेट पाए जाने पर पांच सौ रुपये का जुर्माना देना होगा। साथ ही शिविर से ही उनको हेलमेट दिया जाएगा। जिसकी तय राशि भी उन्हें अदा करनी होगी। खासकर दोपहिया वाहन के चालकों को उन्होंने स्वयं समझाया। जीवन अनमोल है, आप लापरवाही न करें। दुर्घटना कभी भी और कहीं हो सकती है। इससे बचने का सबसे कारगर तरीका यही है कि आप सावधानी बरतें। मौके पर बजाज के डीलर अमित सिंह, पहवा होंडा के डीलर राजा पहवा, बुलेट के डीलर व रेडक्रास सोसाइटी के सचिव श्रवण तिवारी मौजूद थे।
डीएवी स्कूल ने निकाली प्रभात फेरी
बक्सर खबर। सड़क सुरक्षा सप्ताह को कारगर बनाने के लिए सोमवार को डीएवी स्कूल के छात्रों ने प्रभात फेरी निकाली। इसमें सीनियर और जूनियर दोनों स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। बच्चों को यह प्रेरणा दी गई कि वे अपने अभिभावकों को इस बात की हिदायत दें। घर से बाइक लेकर चलते समय आप हेलमेट का उपयोग जरुर करें। विद्यालय के प्राचार्य आशीष कुमार जाना के निर्देशन में यह प्रभात फेरी आयोजित हुई। जिसमें शिक्षक नित्यानंद शास्त्री, अजय उपाध्याय, बीके सिंह, नीता कुमारी, दीपा सिंह, रविरंजन कुमार, इंदुकांत सिंह, संजय कुमार आदि ने सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here