तीस लाख के आभूषण लूट भागा बक्सर का अपराधी

0
1541

बक्सर खबर। अपराधी कहीं के लूट कहीं और। अक्सर ऐसा तभी होता है जब घटना को अंजाम देने वाले पेशेवर होते हैं। गुरुवार की रात औरंगाबाद की पुलिस ने जिले की सीमा में छापामारी की। तब जिले की पुलिस को पता चला। यहां के अपराधियों ने कहीं और गेम बजाया है। पूछने पर पता चला यहां के धीरज मिश्रा और उसके गिरोह ने औरंगाबाद में तीस लाख के आभूषण लूट लिए हैं। पुलिस की कार्रवाई में उसके तीन साथी पकड़ लिए गए है। उसकी तलाश में यहां छापामारी हुई है।

पुलिस ने रेका पांडेयपुर गांव में उसके घर पर धावा बोला। लेकिन वह नहीं मिला। साथ में स्थानीय सिकरौल पुलिस भी थी। उसके नहीं मिलने पर उसके दूसरे साथी के यहां पुलिस पहुंची। वह मिला तो जरुर लेकिन, घायल हालत में। जो पिछले कुछ दिनों से इलाजरत है। उसने बताया में चलने के लायक नहीं। मेरा उससे वास्ता भी नहीं है। पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला वह झारखंड के रांची में रहकर अपना गिरोह चला रहा है। पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश रही है।
19 को हुई थी औरंगाबाद में लूट
बक्सर खबर। औरंगाबाद में 19 दिसम्बर को दोपहर में अपराधियों ने डीके अर्नामेंट्स दुकान को लूट लिया था। वहां से अपराधी डेढ़ लाख नकद और 30 लाख रुपये मूल्य के आभूष ले गए थे। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि वह धीरज मिश्रा है। हालाकि अपराधियों ने उस समय नकाब लगा रखा था। जब दुकान के मालिक दिलीप कुमार वर्मा ने विरोध किया तो पिस्टल के बट से उसका सर भी उन लोगों ने फोड़ दिया। लेकिन वहीं अपनी पहचान छोड़ गए। पुलिस ने आस-पास की दुकानों से वीडियो लिया और उस अपराधी की पहचान कर ली। इस मामले में जांच के लिए औरंगाबाद के सदर डीएसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है। जो पूरे मामले की जांच कर रही है। उसका मानना है यह अपराधी बक्सर में ही पनाह लिए हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here