बक्सर खबर। लोकसभा चुनाव से पूर्व शस्त्रों का सत्यापन होता है। जिसकी तिथि जिला प्रशासन ने घोषित कर दी है। 1 अप्रैल से 5 तक यह कार्य सभी थानों पर होगा। आदेश में कहा गया है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में कार्य का संपादन करेंगे। साथ ही पिछले पांच वर्षो में किसने कितने कारतूस खरीदें हैं। इसका विवरण भी लाइसेंस पर दर्ज जानकारी से संग्रहीत कर अपने रिकार्ड फार्म में दर्ज करें। इसके लिए 2014 से 2019 तक का ब्योरा खंगाला जाएगा। जिला शस्त्र कार्यालय से भी थाने को निर्धारित पपत्र उपलब्ध कराया गया है। जिसमें अनुज्ञप्ति धारक का नाम, अग्नेयास्त्र का प्रकार, नंबर और कारतूस की संख्या दर्ज होगी।
जिन पदाधिकारियों को सत्यापन के लिए नामित किया गया है। उनके पदनाम इस प्रकार हैं। मुफस्सिल में सीओ चौसा, औद्योगिक में सीओ बक्सर, नगर थाना में बीडीओ बक्सर, धनसोई में सीओ राजपुर, राजपुर में बीडीओ राजपुर, ईटाढ़ी में सीओ ईटाढ़ी, ब्रह्मपुर में सीओ ब्रह्मपुर, बगेन गोला में बीडीओ ब्रह्मपुर, सिमरी में सीओ सिमरी, डुमरांव में सीओ डुमरांव, कृष्णाब्रह्म में सीओ चक्की, कोरानसराय में सीओ केसठ, नावानगर में सीओ नावानगर, सिकरौल में बीडीओ डुमरावं, मुरार में सीओ चौगाई और नैनीजोर में बीडीओ चक्की। जिन लोगों ने दिसम्बर 2018 एवं जनवरी 2019 में सत्यापन कराया है। उन्हें भी इसमें शामिल होना होगा।