बक्सर खबर। इस दिवाली पटाखे का मेला लगेगा। जी हां, आपको हैरान होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि इसके लिए प्रशासन ने आदेश जारी किया है। शहर में जितने लोग पटाखे की दुकान लगाना चाहते हैं। वे लाइसेंस के लिए अनुमंडल कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। प्रशासन का निर्देश है, दुकानें खुले मैदान में लगेंगी। इसकी वजह यह है कि घनी आबादी वाले बाजार में दुकानें नहीं लगानी है। ऐसा सरकारी फरमान है।
जिसका अनुपालन स्थानीय प्रशासन को कराना है। सदर एसडीओ ने इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश जारी किया है। वे बगैर लाइसेंस के चल रही दुकानों पर नजर रखें। ग्रामीण इलाकों में भी अगर दुकान लगती है। तो उसे खुले स्थान पर ले जाने का निर्देश दें। यह कदम हाल के वर्षों में पटाखा दुकानों में हुए विस्फोट के कारण हुई जान-माल की क्षति को देखते हुए उठाया गया है। एसडीओ के आदेश में कहा गया है। शहर में पटाखे की दुकानें एमपी हाई स्कूल में लगेंगी। इससे लोगों को भी खरीदारी करने में सुविधा होगी।