बक्सर खबर। करंट लगने से युवक की मौत हो गई। दुर्घटना कोरानसराय थाना के मठिला गांव में मंगलवार की शाम हुई। सूचना के अनुसार पिंकू मंसूरी पुत्र इजराइल मियां घर में बिजली के तार ठीक कर रहा था। इसी क्रम में उसे करंट लग गया। घर में सिर्फ उसकी मां थी। अन्य कोई सदस्य नहीं था। युवक को बचाया नहीं जा सका। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।