– होल्डिंग टैक्स निर्धारण का भी होगा सर्वे, नए इलाकों पर फोकस
बक्सर खबर। नगर परिषद क्षेत्र में अगर आप नया घर बना रहे हैं और नक्शा अपने पास नहीं कराया है तो सजग हो जाइए। क्योकि नगर परिषद ऐसे घरों का सर्वेक्षण करने जा रहा है। जिन्होंने घर बना लिया है, अथवा बना रहे हैं। और अभी तक उन्होंने अपना नक्शा पास नहीं कराया। ऐसे लोगों को नोटिस थमाने की तैयारी है। बीते दिन बुधवार को नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी ने इस संबंध में बैठक बुलाई थी। स्पैरो नाम की जो संस्था बक्सर में होल्डिंग टैक्स वसूली का काम देख रही है।
उसी के जिममे सर्वेक्षण कार्य सोपा गया है। साथ ही होल्डिंग टैक्स वसूली पर भी चर्चाएं हुई है। नगर परिषद में नए इलाके शामिल हुए हैं। उन घरों का भी अब सर्वे होगा। क्योंकि वह टैक्स के दायरे में आएंगे। हालांकि पुराने घर जो पहले से निबंधित है उनका टैक्स बढ़ेगा अथवा नहीं। इसकी बात अभी सामने नहीं आई है। लेकिन कुल मिलाकर अब उन इलाकों पर विशेष फोकस है जो हाल ही में नगर परिषद में शामिल हुए। सूत्रों का मानना है कई इलाकों में घर दनादन बना रहे हैं। और नियम कायदे को दरकिनार कर। इस सर्वेक्षण में उन पर भी नजर रखी जाएगी।