-डीएम ने सभी बैंक प्रबंधकों को दिए निर्देश
बक्सर खबर। जिन किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आवेदन किया है। जिन्हें इस योजना का लाभ मिल रहा है। उन्हें अब किसान क्रेडिट कार्ड योजना से जोड़ा जाएगा। इसके लिए उन्हें महज एक पन्ने का फार्म भरना होगा। जिसमें खाता, खेसरा और प्लाट नंबर का ब्योरा देना होगा। जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी सूचना में कहा गया है। तीन लाख रुपये तक का जिन्हें ऋण दिया जाएगा। उनसे कोई प्रोसेसिंग जार्च नहीं लिया जाए।
एक लाख साढ़ हजार तक के ऋण के लिए मौरगेज भी नहीं करना है। कृषि के अलावा यह ऋण मत्स्य और पशुपालन के लिए भी देय होगा। इसकी सूचना उन सभी किसानों को मैसेज के द्वारा दी जा रही है। जिन्हें सम्मान निधि के तहत छह हजार रुपये की सहायता राशि मिल रही है। उनका बैंक खाता जिस बैंक में है। केसीसी के लिए किसान उन्हीं बैंकों से संपर्क कर सकते हैं।